बनारस से सुभान अली की रिपोर्ट 31 तारीख तीसरा महीना सन 2025 . .डा शरीफ खाँ संरक्षक मंसूरी एकता मंच, मा० इरफान मंसूरी एड अध्यक्ष मंसूरी एकता मंच, आमीन मंसूरी प्रभारी मंसूरी एकता मंच, सुदामा प्रसाद, प्रताप नरायन दोहरे, श्री चन्द्र चकु जिला अध्यक्ष भारतीय इंसाफ आर्मी, सुखवीर सिह कठेरिया, श्री कृष्ण कठेरिया, यूसुफ मंसूरी, आजम मंसूरी, रफी फारूकी, इमरान, महबूब मंसूरी समेत सैकडो हिन्दू मुसलमानो ने अनूप गुप्ता जी अध्यक्ष न पा परि औरैया जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद औरैया व जिला पुलिस प्रशासन का मुंह मीठा करा कर पानी पिलाया व फूलो की बरसा कर फूल माला पहना कर ईदुल फितर की मुबारक बाद पेश की सभी देश वासियों से प्यार, मोहब्बत से आपस मे रहकर देश में अमन शान्ति कायम करने की अपील की जो देश में नफरत फैलाकर धर्म जाति मजहब के आधार पर जहर घोलेगा हम सब मिलकर मुंह तोड़ जबाब देगे बनारस से सुभान अली की रिपोर्ट







