वाराणसी, 31 तारीख तीसरा महीना सन 2025 शहर में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। एक दिन पूर्व ईद की खुशी में पटाखे फूटे और देर रात तक ईद का उल्‍लास बिखरा रहा। सुबह प्रमुख मस्जिदों में माह भर रोजा रखने वालों का जमावड़ा . .हुआ ईद की नमाज अदा की। सुबह 8:00 बजे स्थित जमालूद्दीनपूरा ईद की नमाज के लिए नमाजी जुटे और 8:00 बजे नमाज खत्‍म होने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।वाराणसी में अंतिम ईद की नमाज स्थित जमालूद्दीनपुरा मस्जिद में नमाज़ अदा की गई।
वहीं जमालूद्दीनपुरा स्थित मस्जिद में भी नमाजियों ने ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाया और ईद की बधाई दी। इस दौरान सुबह से ही लोगों के घरों में पकवान बने और पकवानों की खुश्‍बुओं के बीच सिवइयों का जायका भी खूब बिखरा। लजीज जायकों का लोगों ने लुत्‍फ उठाकर पकवान और दावत के लिए लोगों को न्‍योता भी दिया। जो घरों तक नहीं पहुंच सके उनको सिवइयां भेजी गईं। सुबह से ही ईदगाहों के आसपास मेला लगा रहा और दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ती रही। सुबह से लेकर नमाज होने के बाद तक रौनक बनी रही। इसके बाद लोग एक दूसरे के घर भी पहुंचे और सिवईं खाकर ईद की मुबारकबाद भी दी। बाबू सरदार बशीर बदरवैया छोटक बरवैया जुल्फेकार भाई गुलजार भाई आफताब भाई रमजान भाई खुर्शीद भाई एखलाख भाई सोहेब भाई मुमताज भाई एहसान भाई सुब्हान अली. बनारस से रिजवान अली की रिपोर्ट

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *