वाराणसी से रिपोर्ट सलीम जावेद
वाराणसी। शहर में ईद का चांद नजर आते ही पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। चांद कमेटी ने मस्जिद खुदा बख्श जायसी (लंगड़े हाफिज मस्जिद) में चांद की तस्दीक के बाद आधिकारिक ऐलान किया कि सोमवार को ईद-उल-फित्र का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर शहरभर में आतिशबाजी का दौर भी शुरू हो गया।
मगरिब की नमाज के बाद मस्जिद खुदा बख्श जायसी में चांद कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सदर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी की अध्यक्षता में चांद की तस्दीक हुई। कमेटी के सभी उलमा-ए-कराम ने एकमत होकर ईद का ऐलान किया। रात होते-होते सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से फैल गई, जिससे रोजेदारों में उत्साह और बढ़ गया।
काजी-ए-शहर ने भी की चांद की पुष्टि
रेवड़ी तालाब स्थित मरकजी इज्तेमाई रुय्यते हेलाल कमेटी की बैठक में काजी-ए-शहर की अध्यक्षता में चांद देखने की तस्दीक की गई। वहीं, शिया जामा मस्जिद ने भी सोमवार को ईद मनाने की घोषणा की है।
शहर में खुशी का माहौल
चांद नजर आते ही शहरभर में लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया। गलियों और मोहल्लों में लोग गले मिलकर त्योहार की शुभकामनाएं देते नजर आए। बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई, लोग आखिरी समय की खरीदारी के लिए उमड़ पड़े।
सोमवार को शहर की प्रमुख मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
