रिपोर्टर नौशाद शाहिद
धामपुर l रमजान मुबारक का महीना बड़ी रहमतों बरकत का होता है आज 29 वा रोज है रमजान मुबारक का महीना रुखसत हो रहा है 7 वर्ष की मासूम बच्ची रूशदा बेबी अंसारी ने रोजा रखा दिन में भूख प्यास का कोई एहसास नहीं हुआ वैसे भी बच्चों को अल्लाह ताला हिम्मत हौसला देता है ।रूशदा बेबी अंसारी की अम्मी ने बच्ची से रोजा रखने के लिए मना किया क्योंकि रूशदा बेबी अंसारी ने शहरी में कुछ अच्छे से नहीं खाया था इसलिए उनकी मम्मी ने कहा बेटा तुमने शहरी में सही तरीके से खाना नहीं खाया है तुम्हें दिन में भूख लगेगी तुम रोजा मत रखो लेकिन बच्ची ने कहा अम्मी जान में ने रोज की नियत कर ली है और मैं अब रोजा रखूंगी।

अल्लाह ताला मुझे हिम्मत देगा रूशदा बच्चे ने अपनी अम्मी की बात नहीं मानी और रोजा रखा अपने परिवार के साथ रोजा इफ्तार किया और अल्लाह ताला से मुल्क की खुशहाली के लिए नन्हे से हाथ उठाकर दुआ मांगी मासूम बच्ची अभी सही से बोल नहीं पाती लेकिन पांच वक्त की नमाज अदा करती है पुत्री फारूक अंसारी ग्राम मिल्क जांगरा बाद पृथ्वीपुर बनवरी निवासी ने बताया कि इस बच्ची ने बीते वर्ष रमजान शरीफ में दो रोजे रखे थे इस बार अब तलक 8 रोजे रख चुकी है अल्लाह ताला इस बच्ची की उम्र दराज करें।