रिपोर्ट:विनोद यादव

गोरखपुर ।30 मार्च 2025 को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ( एन एम ओ पी एस) /अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाहन पर 1 अप्रैल को यूपीएस के विरोध में पूरे देश में शिक्षक व कर्मचारी काला दिवस मनाएंगे।सभी शिक्षक, कर्मचारी काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे साथ ही सरकार से एनपीएस व यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे । शनिवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच जनपद शाखा गोरखपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक में कर्मचारियों ने यह रणनीति बनाई। बैठक में अटेवा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने कहा कि 1 अप्रैल 2025 को केंद्र सरकार ने केंद्र की नौकरियों में कर्मचारी को यूपीएस लागू करने का निर्णय लिया है इस निर्णय का पूरे देश का शिक्षक कर्मचारी विरोध कर रहा है ।

प्रदेश में अटेवा के बैनर तले शिक्षक, कर्मचारी 1 अप्रैल 2025 को काली पट्टी बांधकर काम करेंगे व सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे साथ ही जिलाधिकारी को एनपीएस व यूपीएस को समाप्त करने का ज्ञापन भी देंगे। एन एम ओ पी एस/अटेवा राष्ट्रीय नेतृत्व के बैनर तले 1 मई को जंतर मंतर दिल्ली में भी शिक्षक कर्मचारी व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक में सभी विभागों के शिक्षक कर्मचारी संगठन के लोगों ने भाग लिया, सभी ने एक स्वर में यूपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी की। अटेवा के जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार व संतोष पाठक ने कहा कि सरकार देश के अर्धसैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाल कर उनके बुढ़ापे की लाठी को मजबूत करें। बैठक में सुनील कुमार दूबे, ज्ञान प्रकाश सिंह,संतोष पाठक, राजकुमार, अरुण पाठक,अजय कुमार कनौजिया,सोनू कुमार, वरुण दुबे, शिव प्रसाद शर्मा अरुण कुमार विभिन्न विभागों के शिक्षक,कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *