रिपोर्टर: रूखशीद अहमद

मुजफ्फरनगर। थाना प्रभारी नई मण्डी दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा वादी आकाश बंसल निवासी भरतिया कालोनी द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया की रात्रि को अज्ञात चोरों ने उनकी महेन्द्रा पिकअप गाड़ी को चोरी कर लिया गया है।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नईमण्ड़ी द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना नईमण्डी पर पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए। मुखबिर की सूचना पर वाल्मिकी मौहल्ला, कूकड़ा से 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1,60,000/- रुपये नगद 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

थाना नई मंडी द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम नबिया पुत्र हकमुद्दीन निवासी ग्राम पूठखास थाना रोहटा, जनपद मेरठ इस्तकार पुत्र फाकत निवासी ग्राम पूठखास थाना रोहटा, जनपद मेरठ शाहिद पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम पूठखास थाना रोहटा, जनपद मेरठ अब्दुल रहमान उर्फ बिल्ला पुत्र फहीम निवासी सोतीगंज, पुलिस चौकी वाली गली थाना सदर बाजार, मेरठ सुहेल राज पुत्र आरिफ निवासी जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ इलमास पुत्र इकराम निवासी पुरबा अहमदनगर जली कोठी, थाना देहली गेट, मेरठ थाना नई मंडी पुलिस द्वारा अभियुक्तों खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है अभियुक्तों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *