तिलहर थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद उर्फ भुडेली में खेत स्थित गाटा संख्या 430 पर गांव के ही जितेंद्र पुत्र रामलडेते रछपाल पुत्र रामलडेते दबंग किशम के लोग हैं अवैध रूप से कब्जा कर पक्का मकान बनाने के लिए निर्माण शुरू कर दिया हैं अमर सिंह ने कहा मेरे खेत में दीवार क्यों उठा रहे हो इतने में दबंग आग बबूला हो गए गाली गलौज करते हुए अमर सिंह को वहां से भगा दिया जान से मारने की दी धमकी प्रार्थी ने थाना तिलहर पर दिया शिकायती पत्र तिलहर पुलिस ने मौके पर जाकर निर्माण रुकवा दिया था दबंगों ने निर्माण फिर शुरू कर दिया साथ ही जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की है


