आर्किड्स एकेडमी कस्वाजाना मुरादगंज औरैया का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। स्कूल के प्रबंधक श्री विश्वनाथ पाल और प्रिंसिपल मोहम्मद इरसाद ने कक्षा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया और उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी। प्रधानाचार्य मोहम्मद इरसाद ने सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे स्कूल में प्रत्येक बच्चे को ध्यान में रखकर हर शिक्षिक द्वारा अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाती है प्रत्येक साल इस स्कूल से जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों का सलेक्शन होता है। सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है, कि 1 अप्रैल से nursery से कक्षा 8 तक प्रवेश प्रकिया (admission process) प्रारम्भ हो चुकी है..।
कक्षा 8 का परिणाम 3 अप्रैल को घोषित किया जायेगा…।

















