बहु आयामी समाचार वॉइस ब्यूरो चीफ सचिन सिंह लखीमपुर खीरी
Up3105872262701SHN08112001
02nov2024LMP001798
लखीमपुर में पत्रकार दीपक पंडित प्रकरण को लेकर उनकी जमानत याचिका पर आज न्यायालय में विस्तृत बहस संपन्न हुई। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किए, जिसके बाद अदालत ने अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया।
दीपक पंडित की ओर से उनके पक्ष में मजबूती से पैरवी करने के लिए अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष कमलाकांत दीक्षित, वरिष्ठ अधिवक्ता रितेश शुक्ला, पूर्व मंत्री अतुल पांडे, सूरज सिंह चौहान, अनुज गांधी सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। उन्होंने जमानत के पक्ष में ठोस दलीलें पेश कीं और मामले के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
अब सभी की निगाहें अदालत के फैसले पर टिकी हुई हैं, और उम्मीद जताई जा रही है कि दीपक पंडित की जमानत पर फैसला आज शाम तक आ सकता है। यदि उन्हें जमानत मिलती है, तो यह उनके समर्थकों और पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी राहत होगी।
