रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
मितौली खीरी, 29 मार्च: कॅरिअर कान्वेंट स्कूल कस्ता में वार्षिक परीक्षाफल वितरण संपन्न हुआ, परीक्षा परिणाम पाकर बच्चों के खिले चेहरे। आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के मितौली तहसील के अंतर्गत कस्ता स्थित कॅरिअर कान्वेंट स्कूल में आज दिनांक 29 मार्च को सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम, जिसका इंतज़ार बच्चों को बेसब्री से था, घोषित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं में कक्षा नर्सरी से आठ तक क्रमशः अंविता पटेल, सुशांत सिंह , आव्या मिश्र, अनुभव वर्मा , शिवान्या मिश्र, सोनाक्षी चौधरी, रीतिका पटेल, आरव, अखिल प्रताप, वैभव शुक्ल, अंश प्रताप तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में कक्षा नर्सरी से आठ तक क्रमशः सिद्धि, आर्यन राज, अभिनय सिंह , अधिराज, उर्जित पटेल, सृष्टि कनौजिया, अनुकूल मिश्र, अदिति, रुद्रांश, आदर्श पटेल, अंशित पटेल और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राएं कक्षा नर्सरी से आठ तक क्रमशः अनुपम, विराट गिरी, अर्पित राठौर, अथर्व तिवारी, अभिप्रिंस, शौर्य वर्मा, शिखर पटेल, आराध्या मिश्र, कमल मिश्र, अनन्या, निधि वर्मा रहे जिनको विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक एवं संरक्षक ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दीं। परीक्षा फल प्राप्त करके बच्चे खुश हुए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री रतनेश वर्मा वर्मा, संरक्षक श्री शंकर लाल वर्मा, प्रधानाचार्य श्री विपुल अवस्थी, परीक्षा प्रमुख आकाश मिश्र, बराती लाल, अनुज दीक्षित, विमल सिंह, पंकज कुमार, विनीता पांडेय, वंदना पांडेय, नेहा तिवारी, दीप्ति अवस्थी, शिल्पी, सृष्टि अवस्थी, अंजली वर्मा आदि उपस्थित रहे।
