बिहार में 12वीं पास के लिए बिना परीक्षा के होमगार्ड बनने का मौका है. 15000 होमगार्ड की भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन आ गया है। इसमें बताया गया है कि भर्ती बिना लिखित परीक्षा के होगी।
🔵 बिहार होमगार्ड भर्ती नोटिफिकेशन 2025
🔵 बिहार में 15000 होमगार्ड की भर्ती होगी।
🔵 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
🔵 भर्ती बिना लिखित परीक्षा के होगी।
बिहार में होमगार्ड के 15000 पदों पर भर्ती का डिटेल विज्ञापन जारी जारी हो गया है।इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. आवेदन करने की अंतिम 16 अप्रैल है. बिहार होमगार्ड महानिदेक कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, होमगार्ड पदों पर भर्ती बिहार के 37 जिलों (अरवल, पुलिस जिला नवगछिया और बगहा को छोड़कर) में होगी।अधिसूचना के अनुसार, होमगार्ड पदों पर भर्ती जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर होगी. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार आरक्षण मिलेगा. आइए जानते हैं होमगार्ड बनने के लिए के लिए जरूरी योग्यता के बारे में।

🔵 बिहार होमगार्ड भर्ती नोटिफिकेशन 2025
Bihar Home Guard Vacancy 2025 : होमगार्ड की वैकेंसी
पटना- 1479, नालंदा-812, भोजपुर-511, रोहतास-559, बक्सर-312, कैमूर/भभुआ-241, गया-909, नवादा-361, जहानाबाद-317, अरवल-0, औरंगाबाद-217, मुजफ्फरनगर-296, सीतामढ़ी-439, शिवहरी-78, छपरा-690, सिवान-231, गोपालगंज-395, मोतिहारी-474, बेतिया-311, बगहा-0, दरभंगा-741, समस्तीपुर-731, मधुबनी-607, पूर्णियां-280, कटिहार-484, अररिया-122, किशनगंज-280, सहरसा-74, सुपौल-144, मधेपुरा-193, भागलपुर-666, बांका-294, नवगछिया-0, मुंगेर-171, जमुई-257, लखीसराय-123, शेखपुरा-192, खगड़िया-111, बेगुसराय-422
अप्लीकेशन फीस
अनारक्षित वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर/पिछड़ा वर्ग (थर्ड जेंडर सहित)/अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 200 रुपयेएससी/एसटी/महिलाएं- 100 रुपये
बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए योग्यता
अभ्यर्थी को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
उम्मीदवारों की उम्र 1/1/2025 को न्यूनतम उम्र 19 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता– उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।
बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए शारीरिक मापदंड
ऊंचाई: सभी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 4 इंच (पूर्णियां और कोसी प्रमंडल को छोड़कर) होनी चाहिए. पूर्णियां, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, और मधेपुरा जिले के लिए न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए।
महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई न्यूनतम 153 सेमी होनी चाहिए।
सीना : सभी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 31 इंच होना चाहिए. पूर्णियां, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, और मधेपुरा जिले के उम्मीदवारों का सीना न्यूनतम 30 इंच होना चाहिए।
महिला उम्मीदवारों का सीना नहीं मापा जाएगा।
नोट: थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।
🔵 बिहार होमगार्ड भर्ती नोटिफिकेशन 2025