
थाना मोहाना पुलिस द्वारा 142 शीशी सौफ ब्रांड नेपाली अवैध मदिरा 42.6 लीटर व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल वाहन संख्या UP56R5347 के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन व अरूणकान्त सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अनूप कुमार मिश्र थानाध्यक्ष मोहाना के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 11.03.2025 को अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब की तस्करी, विक्रय व निष्कर्षण तथा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत सड्डा तिराहे से एक अभियुक्त को 142 शीशी सौफ ब्रांड नेपाली अवैध मदिरा लगभग 42.6 लीटर व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल वाहन संख्या UP56R5347 के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 42/2025 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.रामबेलास पुत्र स्व0 चन्द्रिका निवासी पैसिया ललाइन थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज हालपता बर्डपुर नं0 5 टोला असिधवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
बरामदगी का विवरण-
- नेपाली अवैध शराब 142 शीशी बरामद ।
- घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल वाहन संख्या UP56R5347 बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 उदयनाथ मिश्र थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.का0 आदित्य कुमार, किशन कुमार गुप्ता थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।