
थाना मोहाना पुलिस व एस0एस0बी की संयुक्त टीम द्वारा 179 शीशी विभिन्न ब्राण्ड के नेपाली अवैध मदिरा लगभग 53.7 लीटर व घटना में प्रयुक्त एक अदद साइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में व अरूणकान्त सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, के कुशल पर्यवेक्षण में अनूप कुमार मिश्र थानाध्यक्ष मोहाना सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 11.03.2025 को अपराध एवं अपराधियों व अवैध मदिरा की तस्करी, विक्रय व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत इण्डो नेपाल बार्डर पिलर संख्या 544 से 100 मीटर पहले वहद ग्राम ककरहवा बाग से एक अभियुक्त को 179 शीशी विभिन्न ब्राण्ड के नेपाली अवैध मदिरा लगभग 53.7 लीटर व घटना में प्रयुक्त एक अदद साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/2025 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.रामप्रसाद पुत्र राजकुमार निवासी मंगरहिया थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1.उ0नि0 राकेश त्रिपाठी चौकी प्रभारी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.हे0का0 मनोज कुमार, सत्येन्द्र यादव, का0 मदन यादव, अनिल यादव चौकी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.उ0नि0सहा0 रंजीत सिंह 43वी वाहिनी एसएसबी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.का0 गनेश यादव, निशान्त कुमार 43वी वाहिनी एसएसबी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।