रिपोर्ट नौशाद मलिक

धामपुर – ज़िला पंचायत सदस्य और युवा समाजसेवी मौहम्मद जावेद का कहना है कि चंद्रशेखर आज़ाद इमानदारी और हौंसले के प्रतीक हैं मौहम्मद जावेद का कहना है कि चंद्रशेखर आज़ाद की ज़िंदगी एक खुली किताब की तरह है जिसे बुहत आसानी से पढ़ा और समझा जा सकता है चंद्रशेखर आज़ाद ने हमेशा हक़ और इंसानियत के लिए बैख़ौफ़ होकर आवाज़ बुलंद की है और उसके लिए उन्हें इसका ख़मियाज़ा भी भुगतना पड़ा है उन्हें सरकारों ने प्रताणित भी किया है और उन पर जानलेवा हमले भी किए गए हैं मगर मान्य चंद्रशेखर आज़ाद ने कभी अपना हौंसला नहीं छोड़ा और ना ही कभी अपने क़दमों को वापस खींचा मौहम्मद जावेद ने चंद्रशेखर आज़ाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी धर्म और वर्ग को निराश नहीं किया जबकि और नेता और पार्टियां जो मुसलमानों के वोट तो लेती हैं मगर मुस्लिम शब्द उनके मुंह से नहीं निकलता है जबकि चंद्रशेखर आज़ाद ने जब मुसलमानों को ज़रूरत पड़ी उनके लिए ना सिर्फ़ आवाज़ बुलंद की बल्कि उनके साथ कांधे से कांधा मिला कर खड़े भी रहे और जिसका ईनाम और फल भी उन्हें मिला और वो नगीना लोकसभा क्षेत्र से शानदार कामयाबी हासिल करने में सफल रहे जबकि बड़े बड़े धुरंधर उनके सामने पस्त हो कर रह गये चंद्रशेखर आज़ाद को भारतीय राजनीति का उज्ज्वल भविष्य बताते हुए कहा कि जिस तरह वो हर वर्ग और हर समाज के लिए ईमानदारी से आवाज़ बुलंद कर रहे हैं आज़ाद समाज पार्टी भारतीय राजनीति में अपना एक अहम मुकाम और दर्जा हासिल करेगी आज़ाद समाज पार्टी को सबसे इमानदार और वफ़ादार पार्टी बताते हुए मौहम्मद जावेद ने कहा कि आने वाली कोई भी सरकार आज़ाद समाज पार्टी के बग़ैर सत्ता में नहीं आने वाली है और जब आज़ाद समाज पार्टी सरकार में भागीदार होगी तो समाज का हर वर्ग लाभान्वित होगा जिससे देश उन्नति के रास्ते पर अग्रसर होगा

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *