रिपोर्ट नौशाद मलिक
अफ़ज़लगढ़ ,कालागढ़ मार्ग ग्राम पंचायत अज़ीमुल्ला नगर के गांव कादराबाद स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस फिर एक बार चर्चा में । जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी सन्नी नाम के व्यक्ति द्वारा सिंचाई उच्च अधिकारी के आवास पर अपना कब्जा कर लिया। क्षेत्र व्यक्तियों ने बताया कि गेस्ट हाउस काफी वर्षों से जंगल में तब्दील हुआ था क्षेत्र के व्यक्तियों ने उच्च अधिकारियों से गेस्ट हाउस की जर्ज़र होने की स्तिथि को अवगत कराया था ग्रामीण की मांग के बाद सरकार द्वारा गेस्ट हाउस के अंदर कार्य हुआ फिर गेस्ट हाउस मे चार चांद लगा गये । इसलिए कि जनपद सहित उच्च अधिकारियों आ जा सके और क्षेत्र की समस्या सुनीं जा सके । सूत्रों से पता चला है की गेस्ट हाउस मे कभी कोई अधिकारी उपस्थित नही रहता है। एक एक प्राइवेट व्यक्ति अपनी फेमिली रखी हुई जो चांदी काट रहा है उधर गेस्ट हाउस में रह रहे प्राइवेट कर्मचारी सनी कुमार ने बताया कि मैं एसडीओ साहब के आदेश पर 1 साल से यहां रह रहा हूं और मेरे कागज भी जमा है
