नौशाद मलिक
धामपुर – मशहूर शायर लेखक,चिंतक, समाजसेवी और राजनीतिज्ञ सरवर नगीनवी साहेब का इंतक़ाल हो गया है दरअसल सरवर नगीनवी साहेब काफ़ी अरसे से बीमार चल रहे थे और उसी सिलसिले में उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उन्होंने अपनी ज़िंदगी की आख़िरी सांस ली उनकी मैयत को लेकर उनके परिवार के लोग उनके पैतृक गांव कोटड़ा जो नगीना के पास है पहुंचे बाद नमाज़ जुमा आज उनके जनाज़े की नमाज़ पढ़ाई गई और सरवर साहेब को उनके आबाई क़ब्रिस्तान में दफ़न किया गया सरवर नगीनवी साहेब के जनाज़े में शामिल होने वालों में शेख़ अरशद नगीनवी, अरशद नींदड़ुवी पत्रकार, डाक्टर आफ़ाक़ फ़ैज़, क़ारी राशिद हमीदी, मुफ़्ती अबरार क़ासमी, महबूब हसन ऐडवोकेट, तनवीर आलम अंसारी, आफ़ताब आलम प्रधान,दानिश यूसुफ़ ऐडवोकेट, बहा उद्दीन बहार शम्सी, तस्लीम अहमद अफ़ज़ाल अंसारी,नफ़ीस अहमद वसीम अहमद, मौहम्मद तलहा,फ़रहान अख़्तर, मंज़र अक़ील, तारिक़ जमील,सादिक़ अदील, और ख़िराजे अक़ीदत पेश करने वालों में मौहम्मद अक़ील पत्रकार, सैयद साजिद अली, डॉ रफ़त मसऊद, नौशाद अंसारी, आफ़ताब मुल्तानी, नौशाद आलम शाद, मौहम्मद इस्माईल गौहर, क़मर धामपुरी, इरशाद धामपुरी मोहम्मद रफी साहब मौहम्मद जावेद, दिलशाद ऐडवोकेट, पत्रकार अनीस ख़ान आदि शामिल रहे
