
सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय मदरहना खास में कार्यरत शिक्षामित्र 40 बर्षीय अली हुसैन के आकस्मिक निधन पर लोगों ने शोक जताया। खेसरहा ब्लॉक में तैनात रहे शिक्षामित्र अली हुसैन का समायोजन शिक्षक पद पर शोहरतगढ़ के मदरहना खास में हुआ और वे फिर समायोजन रद्द होने के बाद भी यहीं पर सेवा देते रहें। वे काफी हंसमुख व मृदुल स्वभाव के थे। शिक्षामित्र अली हुसैन की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी। आधी रात के बाद हृदय गति रुकने से उनका देहान्त हो गया। उनके निधन पर गोविन्द बाल्मीकि, स्वपनिल, लालजी यादव, अवधेश सिंह, संजीव राम, मुश्तन शेरुल्लाह, कृपा शंकर त्रिपाठी, अवधेश सिंह, रोहिणी चौधरी, संगीता, अवधेश कुमार, ओम प्रकाश, रामकुमार यादव, जीत बहादुर चौधरी, पप्पू यादव, कमलाकान्त यादव, संतोष चौधरी, राकेश कुमार राज, परमात्मा प्रसाद, शिवनाथ, पृथ्वी पाल, महेन्द्र श्रीवास्तव आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया।