
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर : डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुक्रम में सिद्धार्थ,अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व बृजेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के पर्यवेक्षण में मृत्युंजय पाठक प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर द्वारा आज दिन शुक्रवार को थाना स्थानीय के चौकी बिजौरा पर ग्राम प्रधान, बीडीसी, संभ्रांत व्यक्ति एवं धर्म गुरुओं, व्यापार मण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में आगामी त्यौहार होली, ईद-उल-फितर को सकुशल व सौहार्दपूर्ण मनाने हेतु पीस कमेटी की बैठक की गई तथा सभी से वार्ता की गई । शासन द्वारा जारी गाइड लाईन व उच्चाधिकारीगण द्वारा प्राप्त आदेश निर्देश से अवगत कराया गया तथा त्यौहार को सौहार्दयपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराये जाने की अपील की गयी ।