रिपोर्ट : आलोक मालपाणी
सहसवान/बदायूं : संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में कुलाधिपति व कुलपति के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के नेतृत्व में पुस्तक पाठन, नशा मुक्त भारत व दहेजप्रथा मुक्त भारत पर शपथ व पढ़ें विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा कि -‘पुस्तकें हमें हमेशा आगे बढ़ाती हैं। हमें किताबें आगे बढ़ने मे सहायता करती है क्योंकि जो हमें पढ़ते हैं वह हमें हमेशा याद रहता है।

महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं में डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ शुभ्रा शुक्ला , डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ नीति सक्सेना, डॉ रजनी गुप्ता, डॉ सौरभ नागर, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ नवीन,डॉ राजेश सिंह, डॉ सूर्य प्रताप गौतम, डॉ टेकचंद, डॉ ब्रह्मस्वरूप सहित सभी उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं में प्रियंका, साक्षी, पिंकी कुशवाहा,जाबे अली,अंशु, मेघा , अर्जुन आदि ने पुस्तक पाठन किया। अंत में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने दहेजप्रथा व नशा मुक्ति अभियान को लेकर शपथ दिलाई । शासन द्वारा आये गूगल फार्म सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भरकर भी शपथ ली।