महराजगंज।जनपद के उच्च शिक्षा का सर्वश्रेष्ठ संस्थान सरस्वती देवी महाविद्यालय, निचलौल महाराजगंज के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय खोन्हौली में आयोजित एनएसएस विशेष शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी प्रीति तिवारी के द्वारा मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर पुष्पार्चन से हुआ। शिविर का संचालन सत्यकाम पाण्डेय द्वारा किया गया।शिविर के तहत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने टोलियों में बंटकर घर-घर जाकर सर्वेक्षण और जागरूकता कार्य किया। स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के प्रति जागरूक किया गया।

दोपहर सत्र में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया, जिसमें—मुख्य अतिथि पल्लवी पाण्डेय ने “महिलाओं की सामाजिक और राष्ट्रीय सेवा में भूमिका” विषय पर विचार प्रस्तुत किए।विशिष्ट अतिथि गायत्री मैम ने “सामुदायिक सेवा और NSS: सेवा परमो धर्म” विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया।

इस अवसर पर राजन, रुक्मिणी, नेहा, अन्नपूर्णा, शिल्पा, शिमला, प्रिंस, रिजवान, अरमान, उजाला सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिविर की सफलता में योगदान दिया।
कार्यक्रम में खोनौली ग्राम सभा के ग्रामवासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैयद जी,आदित्य सर,और सत्यकाम सर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं के लिए नाश्ता और भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से की गई थी।