रिपोर्ट: विनोद यादव

गोरखपुर, 2 फरवरी को अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच की बैठक गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने पंत पार्क में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने किया।अपने संबोधन में बताया कि भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है । भारतीय शेयर बाजार में 28 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीoएसoईoके जो आंकड़े सामने आए हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं। बीते 5 महीने में बीoएसoईo का मार्केट कैपिटल करीब 91.3 लाख करोड़ का हो गया है,इसका मतलब बीते 5 महीने में बाजार से 91 लाख करोड़ की रकम साफ हो चुकी हैं जो अपने आप में चिंता का विषय है और सरकार में बैठे अर्थशास्त्रियों के मुंह पर तमाचा है जो दिन रात एनoपीoएसo का गुणगान करते रहे हैं।बैठक का संचालन अटेवा के जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश व जिला कोषाध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद ने किया।

नेताद्वय ने बताया की एनoपीoएसo और यूoपीoएसo देश का सबसे बड़ा घोटाला है एनoपीoएसo में देश के शिक्षक और कर्मचारियों का पैसा प्रत्येक दिन डूबता जा रहा है और सरकार चुप है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के जो आंकड़े जारी किए गए हैं वह चौंकाने वाले हैं पिछले 5 महीना से शिक्षक कर्मचारियों का 91 लाख करोड रुपए डूबने का सीधा मतलब है कि सरकार शिक्षक कर्मचारियों हेतु सुरक्षा करने में असफल है । जिला उपाध्यक्ष राजकुमार व संतोष पाठक ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा/नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन ने अपना राष्ट्र व्यापी आंदोलन घोषित कर दिया है जिसमें 25 फरवरी से 10 मार्च तक सांसदों को ज्ञापन,15 मार्च से 31 मार्च तक पुरानी पेंशन बहाली के लिए जागरूकता अभियान,1अप्रैल 2025 को शिक्षक कर्मचारी पूरे देश में एनoपीoएसoयूoपीoएसo के खिलाफ काला दिवस मनाएंगे।अर्जुन गुप्ता और वरुण दूबे ने बताया कि 1मई 2025 को जंतर मंतर नई दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन है जिसमें देश के कोने-कोने से सभी शिक्षक,कर्मचारी व विभिन्न संगठन के लोगों की उपस्थिति रहेगी।बैठक में सुनील कुमार दूबे, ज्ञान प्रकाश सिंह, राजकुमार, संतोष कुमार पाठक,मनोज कुमार शर्मा,रामराज,यादवेन्द्र यादव अवधेश कुमार, इश्तियाक अहमद,वरुण दूबे, राजकुमार चौहान,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *