
राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का किया गया आयोजन।
सूरज गुप्ता
बांसी/सिद्धार्थनगर।
सिद्धार्थनगर जिले के रतन सेन डिग्री कालेज बांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 01 मार्च 2025 से 07 मार्च 2025 तक किया गया, जिसमें दिनांक 01 मार्च 2025 को उद्घाटन का आयोजन किया गया। उद्घाटन का आयोजन माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। सरस्वती गीत स्वयंसेविका अम्बिका सोनी ने प्रस्तुत किया। अगले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ0 देव बक्श सिंह रहें। जिनका स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 संतोष कुमार सिंह ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र से किया। स्वागत की ही कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के बी0एड0 विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो0 अर्चना मिश्रा रहीं, जिनका माल्यार्पण कर स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 सुनीता त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत भाषण से स्वागत प्रो0 अर्चना मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारें के उद्देश्य के बारें में बताया। छात्रों को सामुदायिक सेवा के ज़रिए अपने व्यक्तित्व का विकास करने में मदद करना छात्रों में सामाजिक और नागरिक ज़िम्मेदारी की भावना विकसित करना छात्रों को अपने समुदाय की ज़रूरतों और समस्याओं को समझने में मदद करना छात्रों को समस्याओं के समाधान में शामिल करना छात्रों को राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव के लिए प्रोत्साहित करना छात्रों को दूसरे लोगों के प्रति प्रशंसा विकसित करने में मदद करना छात्रों को अन्य जीवित प्राणियों के प्रति विचारशीलता दिखाने में मदद करना, साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की बारें में कुछ खास जानकारी दी। एनएसएस का आदर्श वाक्य है नहीं, बल्कि आप एनएसएस का प्रतीक उड़ीसा के कोणार्क सूर्य मंदिर के रथ चक्र पर आधारित है। एनएसएस की शुरुआत 24 सितम्बर 1969 को हुई थी। एनएसएस भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय की एक केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है। एनएसएस ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों और स्कूलों के छात्र युवाओं को अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। मंच का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 विनोद कुमार द्वारा किया गया। स्वयंसेवाकिओं में शारदा शर्मा द्वारा भाषण, नाजमीन द्वारा माँ को समर्पित गीत, प्रीती द्वारा देश भक्ति गीत, शाम्भवी शुक्ला द्वारा गीत, कहकहशां द्वारा देशभक्ति गीत, जाहिदा खातून द्वारा गीत, माया द्वारा भाषण, श्रेया चतुर्वेदी द्वारा भजन, मुर्शिदा द्वारा गीत, विवेक दूबे द्वारा भाषण, हम होंगे कामयाब सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाॅ0 किरन देवी, डाॅ0 देवराज सिंह, डाॅ0 मनीष भारती, डाॅ0 रविरेश सिंह, डाॅ0 सुभीर सिंह, डाॅ0 सुष्मिता श्रीवास्तव, डाॅ0 सपना त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें।