
वार्षिकोत्सव में कम्पोजिट विद्यालय चिल्हियां के बच्चों ने प्रस्तुत किया मनमोहक कार्यक्रम
सूरज गुप्ता
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर।
विकास क्षेत्र शोहरतगढ़़ के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चिल्हियां में शनिवार को वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ बीइओ संतोष कुमार शुक्ला ने किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों के नशा मुक्ति नाटक, सावन, बेटी हिन्दुस्तान की आदि कार्यक्रम ने लोगों को प्रभावित किया। कक्षा दो की छात्रा दिव्या के नृत्य की सभी लोगों ने सराहना किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर बीइओ ने सम्मानित किया। बीइओ ने कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करते हैं। ऐसे मंच बच्चों को अपनी प्रतिभा बिखेरने का अवसर देते हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे स्कूल में नामांकित बच्चों को नियमित स्कूल पढ़ने के लिए जरूर भेजें। कार्यक्रम का संचालन एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह ने किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, प्रधानाध्यापक अतिउल्लाह, मुस्तन शेरुल्लाह, अंशुमान सिंह, प्रेमशंकर, इंदरजीत, कल्पना, मोहम्मद नैयर, लालजी यादव, मनोज यादव, कल्पना, सुनीता वर्मा, आलोक कुमार, धीरेन्द्र, विजय प्रकाश, सतीश सिंह, अरुणेश कुमार आदि लोग मौजूद रहें।