एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष ने झण्डा फहराकर मनाया स्थापना दिवस

सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में शनिवार को पार्टी का स्थापना दिवस पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी का झण्डा फहराकर मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पार्टी की स्थापना दिवस की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निशात अली ने बताया की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन स्थापना दिवस 02 मार्च को मनाया जाता है। चूंकि 02 तारीख से रमज़ान की शुरुआत हो रही है। इसलिए पार्टी हाई कमान के आदेशानुसार पार्टी का स्थापना दिवस इस बार 01 मार्च को मनाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को आज यह वचन लेना चाहिए कि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायेंगे और मुस्लिमोंं व शोषित वंचित समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहना चाहिए। शासन सत्ता को हमेशा यह एहसास कराते रहना चाहिए की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन हमेशा मुस्लिमों व शोषित वंचित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष के लिए तत्पर रहेगी। जिलाध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में झण्डारोहण का कार्यक्रम के उपरान्त आने वाले रमजान के दौरान बिजली, पानी व साफ-सफाई के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। वहीं ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की गयीं कि रमज़ान का महीना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें पर्याप्त बिजली, पानी व साफ-सफाई की आवशकता होती है, दुर्भाग्यवश हमारे क्षेत्र में बिजली पानी की आपूर्ति नियमित नहीं है। अक्सर बिजली गुल हो जाती है और पानी की आपूर्ति बाधित रहती है। इसके अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है। इन समस्याओं के कारण हमें रमज़ान के दौरान बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन बिन्दुओ पर जिलाधिकारी को ध्यान देने की मांग की गई।
👉बिजली – रमज़ान के दौरान विशेष रूप से सेहरी और इफ्तार के समय निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनुश्चित की जायें।
👉पानी – रमज़ान के दौरान पर्याप्त और स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनुश्चित की जायें।
👉साफ-सफाई – रमज़ान के दौरान मस्जिदों के आस-पास नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था की जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *