सूरज गुप्ता
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। परीक्षा नियामक प्राधिकारी , उत्तर प्रदेश एलनगंज, प्रयागराज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना 2025- 26 में दयानन्द लघु माध्यमिक विद्यालय के छात्र शिवांश मद्धेशिया पुत्र अखिलेश मद्धेशिया ने जिले में 10 वां रैंक तथा राजवंश गुप्ता पुत्र संजय कुमार गुप्ता ने 29 वां रैंक हासिल कर जिले के साथ विद्यालय सहित अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेधावी विद्यार्थियों को उत्साहित करने हेतु परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश एलनगंज प्रयागराज द्वारा प्रदेश भर के विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना 2025-26 आयोजित की थी जिसमें जिले के नगर पंचायत बढ़नी स्थित दयानंद लघु माध्यमिक विद्यालय के छात्र शिवांश मद्धेशिया ने जिले में 10 वा रैंक तथा राजवंश गुप्ता ने 29 वा रैंक हासिल कर विद्यालय सहित परिजनों का मान बढ़ाया है। शिवांश मद्धेशिया और राजवंश गुप्ता ने बताया कि मेरी इस परीक्षा में उचित मार्गदर्शन का श्रेय सभी गुरुजनों को जाता है, इन्हीं के मार्गदर्शन में उक्त परीक्षा में हम लोगों ने सफलता हासिल की है। उक्त प्रतियोगी परीक्षा में छात्रों के सफल होने पर विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी बीपी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य एस पी निगम , प्रधानाचार्य राजेश कुमार , अरविंद झा, चन्दा लाल, वीपी शुक्ल , जुग्गीराम राही, पूर्व सभासद राजकुमार अग्रहरि , अंचल कुमार गुप्ता , संजय कुमार वर्मा , संजय जायसवाल , विनोद जायसवाल आदि लोगों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *