
साइबर क्राइम थाना द्वारा शिकायतकर्ता के मां के खाते में ₹3,42,000/-कराया गया वापस
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर अरुणकान्त सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य व साइबर क्राइम टीम द्वारा श्रीमती इन्द्रावती देवी ग्राम सहिजवार थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के खाते से फ्राड हुए धनराशि को कार्यवाही करते हुए श्रीमती इन्द्रावती देवी के खाते में धनराशि ₹ 342000/- वापस कराये गये। वहीं घटना का संक्षिप्त विवरण में आवेदक दयाशंकर पुत्र संजय ग्राम सहिजवार थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के माँ श्रीमती इन्द्रावती देवी के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से यूपीआई बनाकर खाते से कुल धनराशि ₹ 360000/- फ्राड कर लिया गया। शिकायतकर्ता उपरोक्त को जैसे ही ज्ञात हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है, उक्त की सूचना साइबर क्राइम थाना सिद्धार्थनगर को दी गई शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना सिद्धार्थनगर द्वारा कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को श्रीमती इन्द्रावती देवी के खाते में धनराशि ₹ 3,42,000/- वापस कराया गया। साइबर टीम के सराहनीय कार्य के लिए दयाशंकर द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। इस दौरान धनराशि बरामद कराने वाली साइबर पुलिस टीम में साइबर क्राइम के
प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य, मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार द्विवेदी, आरक्षी आशुतोष जायसवाल, महिला आरक्षी पूजा यादव, महिला आरक्षी शिप्रा मौर्या, महिला आरक्षी प्रियंका मौजूद रहीं।