
पुलिस द्वारा मिश्रित आबादी वाले ग्रामों मे मीटिंग का किया गया आयोजन
- आगामी त्यौहार होली व ईद-उल-फितर (ईद) को सकुशल सम्पन्न कराने, शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु मीटिंग।
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के निर्देशन मे थाना लोटन पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार रमजान माह (ईद-इल-फितर) तथा होली का त्यौहार के दृष्टिगत उक्त त्यौहारों को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण हेतु शुक्रवार को थाना स्थानीय के मिश्रित आबादी वाले गाँवों ग्राम भिटपरा, ग्राम कौलपुर ग्रान्ट मैनहवा, ग्राम निबियहवा, ग्राम देवपुर मस्जिदिया में पहुंचकर वहां के निवासी सम्भ्रान्त दोनों समुदाय के व्यक्तियों के साथ मीटिंग करके एक-दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार को सकुशल व शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की गयी। किसी पक्ष द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई। दोनों पक्षों द्वारा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने का आश्वासन भी दिया गया।