राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में कंम्पोजिट उच्चा प्राथमिक विद्यालय रेहरा के नौ बच्चे हुए सफल।

सूरज गुप्ता
बांसी/सिद्धार्थनगर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में विकास क्षेत्र बांसी के कंम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेहरा के कुल नौ बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। बच्चों की सफलता पर विद्यालय परिवार द्वारा सफल सभी बच्चों को फूलमाला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा बधाई दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2025 के जारी परिणाम में जिले की मेरिट में उक्त विद्यालय के नौ बच्चों में गोविंदचौरसिया ने 112अंक प्राप्त करके जिले में 03वें स्थान प्राप्त किया। वहीं दयाशंकर 13वां, शिव शंकर ने 13वां, अमित प्रजापति ने 18वां, सदानंन्द ने 32वां, महिमा देवी ने 34वां, उपासना ने 36वां , मनोरमा ने 37वां एवं सुधा 43वें स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सभी सफल बच्चों को नवी कक्षा से लेकर 12वीं तक की शिक्षा हेतु प्रति माह 1000 रूपये की दर से उन्हें सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त होगी, जो कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी। यह परीक्षा गरीब बच्चों के आगे की शिक्षा के मदद के लिए ही सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। जिले में मात्र रेहरा विद्यालय से ही कुल नौ बच्चों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इन बच्चों की सफलता में विद्यालय के प्रधानाचार्य सलाहुद्दीन ,शिक्षक दिनेश साहनी शिक्षिका एशी शर्मा सहित शिक्षामित्र सहदेव साहनी का भी विशेष योगदान रहा। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने उक्त विद्यालय सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के कुल 161 सफल छात्र-छात्राओं एवं उनके शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *