स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार व इंडियन पैथोलॉजी के ऊपर मुख्यमंत्री के शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग मचा हड़कम्प
सूरज गुप्ता
इटवा/सिद्धार्थनगर।
पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के प्रदेश प्रचार मंत्री राहुल सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार व इंडियन पैथोलॉजी के ऊपर मुख्यमंत्री के शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग हड़कम्प मचा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन विशेष सचिव ने जांच के निर्देश दिये हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एसीएमओ डॉक्टर प्रमोद कुमार व डिप्टी सीएमओ बी0एन0 चतुर्वेदी इटवा स्थिति इंडियन पैथोलॉजी पर जांच करने पहुंचे। इस सम्बन्ध में जांच टीम के डा0 बी0एन0 चतुर्वेदी ने बताया कि जांच के दौरान इंडियन पैथोलॉजी अवैध रूप से संचालित होते पाया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश शासन विशेष सचिव के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग निष्पक्ष जांच करती है या फिर जांच फाइलों में ही दम तोड देगी। पूरा मामला इटवा क्षेत्र के इंडियन पैथोलॉजी फर्जी तरीके से संचालित होने का है।