वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।

विकास खण्ड शोहरतगढ़ स्थित ग्राम दहियाड में गुरुवार को आरोह फाउण्डेशन की तरफ से वित्तीय साक्षरता सप्ताह सामूहिक शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक पल्लवी के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान उन्होंने लोगों को बचत के बारें मे एवं लोन लेते वक्त वित्तीय सूझबुझ के बारें में साथ ही साथ महिलाओं के स्वालंबी बनाने के तमाम योजनाओ को भी लोगों को बताया। वहीं नाबार्ड से जिला विकास प्रबन्धक हिमांशु त्रिपाठी ने लोगों को कृषी से जुड़े बैंकिंग योजनाओ के बारें में भी लोगो को बताया। आरोह फाउण्डेशन के जिला समन्वयक उसमान अली ने लोगों को बताया कि किसी भी अंजान नम्बर से फोन काल के माध्यम से ओटीपी ना बताये, बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के लिए टोल फ्री नंबर का प्रयोग करें। वहीं पीएम स्वनिधि योजना के तहत सड़क पर बिक्री करने वालों के लिए ऋण के बारें भी लोगो इसके बारे मे जानकारी दी। साथ ही साथ केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित बैंकिंग योजनाओं के बारें में लोगों को जानकारी दी गयीं‌।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जन धन योजना, कृषि ऋण, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना व आदि विभिन्न योजनाओं के बारें में बताया गया। वित्तीय साक्षरता केन्द्र शोहरथगढ़ से वित्तीय सलाहकार संतोष शुक्ला ने तमाम बैंकिंग योजनाओं से लोगों को जागरूक कराया। इस दौरान ग्राम प्रधान पिन्टू चौधरी, अंबुज, अनवारूल हक़ सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *