पुलिस ने डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला” का किया आयोजन

  • डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रशिक्षित/प्रेरित कर साइबर क्राइम के बारें मे किया जागरुक, साईबर क्लब का किया गठन।

सूरज गुप्ता
मिश्रौलिया/सिद्धार्थनगर।

पुलिस मुख्यालय लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन द्वारा डिजिटल वारियर्स/साइबर जागरूकता में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी मिश्रौलिया हरिओम कुशवाहा के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामदरश यादव व मुख्य आरक्षी पंकज दूबे द्वारा डिजिटल वारियर्स/साइबर जागरूकता के तहत थाना मिश्रौलिया के “चांद गर्ल्स डिग्री कालेज, टेउआ ग्राण्ट जनपद सिद्धार्थनगर” में शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति में डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन कर अध्यापकगण एवं छात्र/छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स बनाया गया। वहीं डिजिटल वॉरियर्स के कार्यों जैसे अफवाहों को रोकना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं उनको शेयर न करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना, पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना आदि। युवाओं को साइबर अपराध से बचने व भ्रामक जानकारी से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान डिजिटल वॉरियर के अंतर्गत फेक न्यूज, साइबर क्राइम की पहचान, इसके प्रभाव, तथ्य गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर जागरूकता हेतु साइबर दोस्त नाम से संचालित किये जा रहे X(ट्विटर), फेसबुक एवं इंस्टाग्राम अकाउन्ट एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के अकाउंट @UPPolice, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 के बारें में जागरूक किया गया। वहीं साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर अपराध से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया और समाज मे साइबर अपराध सम्बन्ध मे जागरूकता अभियान चलाने हेतु उनके कर्तव्यों से भी अवगत कराया गया। अध्यापक शिवराम पाण्डेय पुत्र सत्यनारायण पाण्डेय अध्यापक चांद गर्ल्स डिग्री कॉलेज टेउआ ग्राण्ट थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर को साइबर क्लब के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *