
मंडलायुक्त ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा के इंतजामों का लिया जायजा।
आम श्रद्धालुओं के साथ मंडलायुक्त ने स्वयं कतार में लगकर जांची श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन की व्यवस्था।
श्रद्धालुओं से बातचीत कर लिया व्यवस्था का फीडबैक, श्रद्धालुओं को बांटे बिस्कुट तो बाल भक्तों को महादेव के आशीर्वाद स्वरुप दिए चॉकलेट, टॉफी।
रोहित सेठ





वाराणसी महाशिवरात्रि पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में पधारे श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कराने के लिए अधिकारी निरंतर प्रयासरत रहे। धाम में समय- समय पर भ्रमण कर अधिकारी इंतजामों का जायजा लेते रहे साथ ही श्रद्धालुओं से संवाद कर व्यवस्था के बारे में फीडबैक एवं उनके सुझाव भी लेते रहे। श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बुधवार को सायं काल व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर प्रांगण में भ्रमण कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों को देखा। मंडलायुक्त ने स्वयं श्रद्धालुओं के साथ कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन की व्यवस्था को जांचा। उन्होंने धाम में पधारे श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था को अनवरत जारी रखने और सभी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन सुलभ कराने का निर्देश दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं के पूजन सामग्री को प्रवेश द्वार पर ही व्यवस्थित कराने का भी निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने लाइन में लगे श्रद्धालुओं से बातचीत कर धाम में कराई गई व्यवस्था के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने लाइन में लगे श्रद्धालुओं को बिस्कुट वितरित किए, जबकि धाम में पधारे बाल भक्तों को महादेव के आशीर्वाद स्वरुप चॉकलेट, टॉफी बांटे। बातचीत के दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर न्यास की ओर से किए गए इंतजामों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए महाशिवरात्रि पर महादेव का दर्शन प्राप्त होने का अवसर मिलने को अपना परम सौभाग्य बताया। भ्रमण के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण एवं ओएसडी श्री उमेश सिंह भी मौजूद रहे।