NH 730 पर भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कर तालाब में गिरी, 5 घायल

नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार तालाब में गिरी मौके पर पहुंची पुलिस ,पांच घायल

नकहा खीरी। नेशनल हाईवे 730 पर खानीपुर के निकट भीषण सड़क हादसा हो गया गुरुवार की सुबह करीब 7:00 जनपद पीलीभीत से बहराइच जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे तालाब में गिर गई।जिससे पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए तालाब के पानी में कार देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी तत्काल मौके पर पहुंचे मुख्य आरक्षी मृत्युंजय पांडेय ,राजेन्द्र पटेल व सुमित पुलिस चौकी भदफ़र ने पांचो घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा भेज दिया। जहां गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ओयल जिला अस्पताल रेफर किया। लेकिन घायलों की हालत नाजुक देखते हुए लखीमपुर से पांचो घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। घायलों में रंजीत पुत्र राधेश्याम निवासी मोतीपुर जिला बहराइच अमित पुत्र भूपराम निवासी बीसलपुर जनपद पीलीभीत मनोज पुत्र भजन लाल निवासी बीसलपुर पीलीभीत सुरेंद्र पुत्र गोविंद निवासी कनका उचसिया बीसलपुर पीलीभीत व एक अज्ञात व्यक्ति जो कि पीलीभीत का निवासी बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *