
सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा (बबलू वर्मा) की माता चमेली देवी(65)वर्ष के निधन पर सोनार समाज के संगठनों के पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
रोहित सेठ
वाराणसी सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा (बबलू वर्मा) की माता चमेली देवी (65 वर्ष) के असामयिक निधन पर स्वर्णकार समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। युवा समाजसेवी एवं पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी सोनार नरहरि सेना सचिन सेठ ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है।प्रभारी ने कहा कि माता जी बेहद धार्मिक प्रवृत्ति की थीं उनका स्नेह एवं आशीर्वाद हम सबके साथ हैं। उनकी प्रेरणा वह संगठित समाज के संकल्पो को पूरा करना हम सब दायित्व हैं माता जी सामाजिक महिला थीं। स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए हमेशा सक्रिय रहीं। आज उनके पुत्र धर्मेंद्र कुमार वर्मा (बबलू भैया) सोनार नरहरि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष है स्वर्णकार समाज के हित में कार्य कर रहे हैं। हम सब शोकग्रस्त परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते है एवं समाज के वरिष्ठ नेता श्री धर्मेंद्र कुमार वर्मा (बबलू भैया) सोनार नरहरि सेना के इस के दुःख घड़ी में हम उनके साथ हैं