रिपोर्ट:रूखशीद अहमद
मीरापुर। रामराज थाना क्षेत्र के गांव हाशमपुर निवासी खालिद का 10 वर्षीय पुत्र उजेर दोपहर के समय अन्य बच्चों के साथ अपने मकान की छत पर खेल रहा था। बच्चों साथ खेलते समय उजेर की पानी की बोतल छत से नीचे गिर गई।

पानी की बोतल देखने के लिए उजेर मकान की छत से नीचे देखने लगा तो वह भी छत से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बच्चे के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया है।