रिपोर्ट:वीरेश सिंह
राजेश एस. पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम तथा क्रियाशील व चिन्हित किये गये अपराधियों/वांछित/वारण्टी व रोकथाम मादक पदार्थ/अवैध शराब शस्त्र, बिक्री-निर्माण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं अमित चौरसिया क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व मे लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम जलालाबाद द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र प्रताप उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम किशनी महेरा थाना मूसाझाग जनपद बदांयू को कोला पुल से पहले ग्राम कसारी के पास सडक पुख्ता पर समय करीब 22.44 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अवैध अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।अभियुक्त राहुल उपरोक्त विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 57/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

राहुल पुत्र प्रताप उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम किशनी महेरा थाना मूसाझाग जनपद बदांयू
अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 57/2025 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर एक अदद देशी तमंचा 12 बोर नाजायज व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।