
रूखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर। थाना रामराज छेत्र के गांव पुट्टी इब्राहिमपुर निवासी नदीम पुत्र तस्लीम व शेरु पुत्र नसरा सलमान पुत्र अमीरुद्दीन समीर पुत्र शाहिद अपने गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर से मेरठ के पास सैनी गांव में खेतों में मजदूरी करने जाते थे करीब 7:00 बजे के आसपास दोनों बाइक सवार सैनी से काम कर वापस अपने गांव पुट्टी इब्राहिमपुर लौट रहे थे जैसे ही बहसुमा थाना क्षेत्र के गांव कोहला के करीब पहुंचे तो एक कार सवार ने दोनों बाइक सवारो को पीछे से जोरदार टक्कर मारी टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार नदीम पुत्र तस्लीम शेरु पुत्र नसरा सलमान पुत्र अमीरुद्दीन निवासी पुट्टी इब्राहिमपुर की मौके पर ही मौत हो गई तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मवाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने तीनों को अमृत घोषित कर दिया जबकि समीर पुत्र शाहिद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है