
सूरज गुप्ता
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर। विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के विकास खण्ड जोगिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत जमरिहया में रविवार को पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी /प्रभारी विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ डॉ0 धीरेन्द्र यादव ने किया।कार्यक्रम में संजय यादव आयोजक रहें और लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद हारुन व संचालन जिला उपाध्यक्ष कृष्णा नन्दन पि0व0प्र0 जिला उपाध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी /प्रभारी विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ डॉ0 धीरेन्द्र यादव ने किसानों, नौजवानों, महिलाओं व व्यापारियों से पीडीए समाज और समाजवादियों व अम्बेडकरवादियों के लोगों से एकजुट होकर 2027 में सपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गांव के लोग सबसे ज्यादा मंहगाई से परेशान है। डीजल और पेट्रोल के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे है, तेल, साबुन, रेल का किराया, बस का किराया सहित सभी खाद्य सामग्री इस भाजपा सरकार में दिन प्रतिदिन मंहगा होता चला जा रहा है। किसानों को बोरी ने यूरिया की मात्रा को कम कर दिया गया है। जब-जब मंहगाई बढ़ी है, तब-तब कठिनाई और बढ़ी है। भाजपा सरकार में पढ़े लिखे नौजवान युवा बेरोजगार घूम रहे है। भाजपा के द्वारा कुंभ में काफी रुपया खर्च करके झूठा प्रचार कराया गया कि यहां पर श्रद्धालुओं के लिए अच्छे से सभी सुविधा किया गया है। इस दौरान सुजीत कुमार, दिलीप कुमार, वीरेन्द्र कुमार, रंजीत यादव, चन्द्रिका, सर्वजीत तिवारी, शंकर, संतोष त्रिपाठी, बबलू दूबे, रामवृक्ष सैनी, बंसराज सैनी, शिवपूजन गौतम, सहदेव, नरेश कुमार, ई0 आदिल अहमद, राहुल भारती, ज्ञान प्रताप, जनार्दन तिवारी, अर्जुन, अमरेश सैनी सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें।