रिपोर्ट:आसिफ रईस
बिजनौर।अफजलगढ़ – टाईनी फ्यूचर प्ले स्कूल अफजलगढ़ में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चो ने सबका मन मोहा जिसमें स्वागत गीत, मॉडलिंग, नृत्य, और नाटक शामिल थे। टाईनी फ्यूचर प्ले स्कूल में बच्चों के लिए शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्कूल की प्रधानाचार्या फातिमा ने बताया की क्षेत्र में पहली बार प्ले स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया ।इस फेयवरवेल के लिए आये बच्चों के माता पिता ने बधाई दी और प्रिसिंपिल फातिमा की सरहाना की ।

बच्चों ने मॉडलिंग कर अपने वेष भूसा प्रतिभा का परिचय दिया। स्कूल में मिस्टिर टाईनी नक्षीत रंचाल, मिस टाईनी अन्सरा फातिमा और मिस क्वीन अमायरा सिद्दीकी का चुना गया। स्कूल की तरफ से सभी बच्चों को गिफ्ट हेमपर देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर फातिमा, रूकसार, बुशरा और तहूरा ने किया। छोटे बच्चे आयशा, हादिया आफिया, अरीबा, चारू नन्दा, अब्दुल हन्नान, राफिया, इशिका व स्वालिहा जीवन की मधुर स्मृतियों से टीचरों और अतिथियों का आभार प्रकट किया।
समारोह में मधुर संगीत और आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। प्रिंसिपल/डायरेक्टर फातिमा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।