रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा
जनपद बदायूं के हजरतपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम आसफपुर का मामला है।
धर्मवीर पुत्र राम सिंह यादव उम्र 25 बर्ष अपने गाँव चितरी से अपनी वाइक होड़ा ड्राम संख्या Up 24 AJ 49 32 से हजरतपुर बाजार जा रहा था तभी समाने आ रहे बाहन को बचाने के चक्कर में वाइक अनियंत्रित हो कर रोड़ के किनारे खेत में लगा विलेट के तारों से उलझकर खेत मे लगभग 5 फीट नीचे जा गिरा।

जिसमें बाइक चालाक धर्मवीर बुरी तहर से घायल हो गया किसी ने परिवार वालों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों ने थाना पुलिस हजरतपुर को सूचना दी मौके पर थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह घटना पर अपनी फोर्स के साथी मौके पर पहुंच कर घायल को प्राइवेट वाहन से बदायूँ जिला अस्पताल भेजा दिया गया।
