रिपोर्ट:_नौशाद अली
अफज़लगढ़। नगर के अफ़ज़लगढ़ कस्बा क्षेत्र में चोरों का बोलबाला है।क्षेत्र के गांव में हुई लूट की वारदातों के खुलासे के बावजूद नगर में चोरों के ग्रोहो सक्रिय हैं। जिसके चलते एक घर मे 15 दिनों में दो बार चोरों के घुसने की घटना पर पुलिस मौन है।वही नुमाइस के दौरान बाहर खड़ी मोटर साइकिल आज तक बरामद नही हुई।पीड़ित थाने के चक्कर काट रहा है। जानकारी के अनुसार रवि प्रकाश पुत्र अमीर चंद निवासी मौहल्ला छंगा दरवाजा अमरोहा जनपद अमरोहा की एक मोटरसाइकिल धामपुर रोड पर नुमाइस मैदान के बहार से चोरी हो गई थी।जिसकी पुलिस को तहरीर भी दी गई थी जिसमे में बताया कि वह अपनी बहन के यहां नगर के मौहल्ला गौहर अली खां आया हुआ था कि 21 जनवरी मंगलवार की शाम 7:00 बजे उसका भांजा तुषार उसकी बाइक हीरो स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन संख्या यू पी 23 एल 9179 लेकर नगर के धामपुर मार्ग स्थित चल रही विकास प्रदर्शनी नुमाइश मेला देखने आया था कि उसने मैला ग्राउंड के पास ही बाइक खड़ी कर दी तथा मेला देखने चला गया वापस आया तो अज्ञात चोर बाइक चुरा कर ले गया। पीड़ित बाइक स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। जो एक माह बाद भी पुलिस बरामद नही कर पाई।
इतना ही नही थानाध्यक्ष योगेश कुमार के स्थान्तरण के बाद तैनात थानाध्यक्ष सुमित राठी से नगर वासियों को चोरी व अपराध नियंत्रण की काफी उम्मीदें थी।किन्तु वह पूरी तरह नाकाम रहे। क्योंकि उनके कारिंदे केवल् उगाही में मस्त है। उधर सीओ अंजनी कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आ गया है।शीघ्र ही मोटरसाइकिल की बरामदगी का प्रयास किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *