रिपोर्ट:राहुल राव
नीमच बैकुंठ धाम स्थित 166 वर्ष प्राचीन मनोकामना महादेव जहां सच्चे श्रद्धालु की सच्ची मनोकामना भगवान भोलेनाथ पूरी करते हैं, वहां पर आने वाली महाशिवरात्रि को लेकर भव्य तैयारियां चल रही है, महाशिवरात्रि के दिन प्रात 5:00 बजे से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक प्रारंभ हो जाएगा जो 2:00 बजे तक चलेगा, इसके पश्चात भव्य झांकी का निर्माण किया जाएगा, समिति के संरक्षक शिव माहेश्वरी, अध्यक्ष दिलीप छाजेड़, रमेश जायसवाल, डॉ विनोद शर्मा प्रवीण शर्मा, मनीष जैन ,पुरुषोत्तम शर्मा, चंपालाल पाटीदार एवं समस्त समिति ने धर्म प्रेमी जनता से आग्रह किया है कि महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ के दर्शन करने पधारे, संपूर्ण मंदिर परिसर पर रंग रोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है, और उसके समीप विशाल बगीचे ने एक बड़ा रूप ले लिया है, बगीचे की सिंचाई के लिए गत दिवस शहर के समाज सेवी श्रेयांश लोढ़ा ने ट्यूबवेल खनन कराकर जलापूर्ति को नियमितता प्रदान की है, महाशिवरात्रि के दिन संपूर्ण दिवस प्रसाद शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर राजेंद्र जी जायसवाल की तरफ से रहेगा, समस्त धर्म प्रेमी जनता लाभ ले।