बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 22 फरवरी

Id.no UP3105872262804MAR06081985

Ref.no 22AUG2024LMP001727

लखीमपुर खीरी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह 10 बजे लखीमपुर-खीरी पहुंचे। सीएम ने कुंभी में आयोजित भव्य समारोह में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के 2850 करोड़ रुपए लागत से बन रहे बायोप्लास्टिक प्लांट का भूमिपूजन किया।
सीएम योगी ने कहा कि एक ओर पूरी दुनिया प्रयागराज महाकुंभ में भागीदार बन रही है,वहीं आज कुंभी में ही आपने महाकुंभ रच दिया है।मुझे यहां आना 11 बजे था,लेकिन दो घंटे पहले नौ बजे ही आ गया।गोला के बाद प्रयागराज जाना है। लोगों की भीड़ देखकर सीएम ने कहा कि यह दृश्य अपने आप में अद्भुत है।कुंभी में निवेश का महाकुंभ नजर आ रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि 2850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह संयंत्र भारत का पहला इंटीग्रेटेड यूनिट होगा। इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।यूपी सरकार यहां के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए प्लांट के साथ एमओयू करेगी, जिससे पढ़ाई कर रहे छात्र सीधे रोजगार से जुड़ सकें।
सीएम योगी ने कहा कि यह देश का पहला बायोप्लास्टिक प्लांट होगा,जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को साकार करेगा।यहां बनने वाली बोतल,प्लेट,कप और कैरी बैग्स पूरी तरह से डिस्पोजेबल होंगे और महज तीन महीने में खुद ही मिट्टी में मिल जाएंगे।
सीएम योगी ने पर्यावरण संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण असमय बारिश और सूखे जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।सीएम ने कहा कि यूपी सरकार जीरो लिक्विड डिस्चार्ज तकनीक को अपनाकर नदियों और नहरों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है।सीएम ने कहा कि यूपी में 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव आया है। अब तक 15 लाख करोड़ का निवेश हो चुका है और 3 से 5 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लाइन में हैं। 7 से 8 लाख युवाओं को नौकरी भी मिल चुकी है।
सीएम योगी ने कहा कि 13 जनवरी से 22 फरवरी तक अब तक 60 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। सीएम ने कहा कि यूपी में बेहतरीन कानून व्यवस्था और निवेश के अनुकूल माहौल के कारण आज पूरी दुनिया यहां आकर निवेश करना चाहती है।बता दें कि सीएम इसके बाद गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुए।जहां वे गोला के काशी कॉरिडोर का भी भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान सीएम करोड़ों रुपए की कुल 373 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *