

मीरजापुर ” कायस्थ संगठित परिवार न्यास (के. एस. पी. ट्रस्ट)” के मुख्यालय मीरजापुर जनपद के स्थानीय ट्रस्टियों की एक बैठक वासलीगंज स्थित श्री साईं इंफोटेक पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शक्ति श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 12 अप्रैल, चैत्र पूर्णिमा को भगवान चित्रगुप्त प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर शहर में श्री चित्रगुप्त भगवान की एक भव्य व विशाल शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया, जिसमें कायस्थ महिला – पुरुषों की भारी संख्या में भागीदारी होगी। भगवान की झांकी, ढोल – ताशा, डी. जे. व आतिशबाजी के साथ शहर के मध्य बरियाघाट स्थित 123 वर्ष प्राचीन श्री चित्रगुप्त मंदिर से निकलने वाली इस शोभायात्रा के स्वागत हेतु विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्वागत द्वार व जलपान की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु गठित शोभायात्रा समिति का प्रमुख “पद्मश्री” उर्मिला श्रीवास्तव को बनाया गया। समिति के संयोजक के रूप में शिवम श्रीवास्तव तथा सह संयोजक के रूप में श्रीश श्रीवास्तव का चयन किया गया, साथ ही समिति का कोषाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव तथा मीडिया प्रभारी एड. शिवम श्रीवास्तव को बनाया गया। इस शोभायात्रा समिति के सदस्य के रूप में डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव “चित्रांश”, नरेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, एड. सुधांशु श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, डॉ. पी. पी. श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, इं. रवि श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, करुणा निधान, सचिन श्रीवास्तव, अमिताभ श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव “मोनू”, एड. अंकुर श्रीवास्तव व एड. सिद्धार्थ कृष्ण का चयन किया गया।

