मुरसान-इगलास मार्ग के निर्माण में हो रही मानकों की अनदेखी हाथरस में मुरसान-इगलास मार्ग का निर्माण कार्य विवादों में घिर गया है। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में मानक स्तर की सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई भी मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई अधिकारी निरीक्षण करने नहीं पहुंचा तो वह निर्माण कार्य को रुकवा देंगे। उल्लेखनीय है कि मुरसान कस्बे से इगलास तक का यह मार्ग पहले से ही बेहद खराब स्थिति में था।
सुपरवाइजर बोला निर्माण कार्य सही हो रहा
हालांकि, सुपरवाइजर टीएन त्रिपाठी का दावा है कि सड़क का निर्माण कार्य सभी मानकों के अनुरूप चल रहा है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार मनमानी कर रहा है और कोई निगरानी नहीं हो रही है। अधिकारी मौके पर नहीं आ रहे। हाथरस से राजा पाठक की रिपोर्ट