
ग्राम प्रधान उपचुनाव में मो० इमरान हुए विजई, 225 वोट से हुए जीत दर्जकर ग्राम प्रधान चुने गए
सूरज गुप्ता
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर।
डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र के जमौती के ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव में मोहम्मद इमरान को जीत हासिल हुई है। मोहम्मद इमरान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बेचन को 225 मतों से हराकर ग्राम प्रधान चुने गए। शुक्रवार को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा होते ही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सहित उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। जमौती के ग्राम प्रधान रहे मोहम्मद जलील मंसूरी का बीते 13 अगस्त 2024 को निधन हो गया था। जहां प्रधान पद के लिए 19 फरवरी को उपचुनाव हुआ था। शुक्रवार को मतगणना के दौरान पोल हुए कुल 520 मतों में से पांच मत अवैध घोषित किए गए। जबकि बेचन को 145 और मोहम्मद इमरान को 370 मत प्राप्त हुए।
जिससे मो. इमरान 225 वोट से विजई घोषित किये गये। घ्चुनाव अधिकारी डा. राजेश कुमार सहायक अभियंता लघु सिंचाई सिद्धार्थनगर द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र दिया गया। वही जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, लोगों ने जमकर जश्न मनाया।