
खेल मैदान, बंजर व खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर गठित की गई जांच की टीम
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
उपजिलाधिकारी सदर कल्याण सिंह मौर्य के निर्देशानुसार कोतवाली क्षेत्र के रक्सेल गांव में खेल मैदान, बंजर व खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर जांच की टीम गठित की गयीं। जो शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे की जमीन की पैमाईश कर चिन्हांकन करा दिया गया है। कब्जेदार दुख्खन पुत्र मोतीराम, परमेन्द्र पुत्र विक्रम, पारस पुत्र विक्रम, सोमइ पुत्र नरेश, चन्द्र प्रकाश पुत्र मोतीराम, अयोध्या पुत्र घुरहु,सन्तराम पुत्र साहेबदीन को सूचना दे दी गयीं है। 27 फरवरी को चिन्हांकन स्थल को कब्जा मुक्त कराने जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 सहित राजस्व टीम मौके पर पहुंचेगी। चिन्हांकन करने गई टीम में राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी
देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी, लेखपाल दुर्गेश पाण्डेय, क्षेत्रीय लेखपाल विनय कुमार पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय, शशांक सौरभ, आनन्द, अमित चौधरी आदि शामिल रहें।