
Ad Matrix एवं My Media Clinic एडवरटाइजिंग एजेंसी के कार्यालय की प्रथम वर्शगाँठ हुईं पूर्ण।।
वाराणसी में पिछले कई वर्षों से विज्ञापन के क्षेत्र में एड मैट्रिक्स एडवरटाइजिंग एजेंसी सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है अब पिछले 5 वर्षों से एड मेट्रिक्स के साथ डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित माय मीडिया क्लिनिक भी जुड़ गया है जो की डिजिटल प्लेटफार्म में सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है एवं अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहा है। आज के दौर में डिजिटल एडवरटाइजिंग महत्वपूर्ण हो गया है । जिसके चलते एड मैट्रिक्स ने माय मीडिया क्लीनिक का शुभारंभ किया और सफलतापूर्वक इस क्षेत्र में कार्य कर रहे है एड मैट्रिक्स के प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि विज्ञापन से संबंधित जितने भी सोर्स है चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफ़ लाइन मार्केटिंग वह हमारी कंपनी करती है जैसे कि डिजिटल मेकटिंग सोशियल मीडिया, मार्केटिग गूगल एड यू ट्यूब एड्स, या वेबसाइट बनाना हो या SEO करना हो इसके अलावा ऑफलाइन मार्केटिंग में रेडियो, न्यूज़ पेपर ऑटो ब्रांडिंग, बस ब्रांडिंग, न्यूज़पेपर एवं सिनेमा हॉल में विज्ञापन चलाने सभी कार्य एड मैट्रिक्स के पास ही है आगे वीरेन्द्र कुमार यवम विकाश राज ने बताया कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का कार्य करते हैं इसलिए समस्त काशी वासियों से आग्रह है कि हमें एक बार सेवा का मौका अवश्य दें
इस वर्ष गांठ के समारोह में मुख्य रूप से वीरेन्द्र कुमार , एडवोकेट शशिकला भारती, विकास राज, मोहम्मद आसिफ़, उमेश सिंह, अजय पाल, अनिल अरोड़ा, डॉ राज कुमार सिंह, विश्वनाथ कुंवर, मुन्ना चौरसिया, अर्चना सिंह दुर्गेश बरनवाल, हरीश यादव दीपू भारती, सुशील विश्वकर्मा, पार्वती कन्नौजिया, सौरभ सिंह, संदीप गुप्ता, अतुल समांथ, हर्षिता एवं अनु कुमारी उपस्थित रहे