
काशी तमिल संगमम 3.0 के आयोजन स्थल नमो घाट पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी।
रोहित सेठ

वाराणसी काशी तमिल संगमम 3.0 के आयोजन स्थल नमो घाट पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें विश्वविद्यालय की विशिष्टताओं व उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रदर्शनी के पहले दिन दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में डेंटल इम्प्लांट, विज्ञान संस्थान के भौतिकी विभाग के तहत हाइड्रोजन चलित मोटरसाइकिल व चूल्हा, आयुर्वेद संकाय द्वारा विकसित विविध औषधियों, चिकित्सकीय पौधों, आयुर्वेद फार्मेसी के उत्पादों, महिला अध्ययन केन्द्र के प्रकाशनों, दृश्य कला संकाय की कलाकृतियों आदि को प्रदर्शनी में रखा गया। विश्वविद्यालय का स्टाल आमजन में खासा आकर्षण का केन्द्र रहा। उद्घाटन समारोह से पहले माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ, माननीय शिक्षा मंत्री, भारत सरकार, धर्मेन्द्र प्रधान, तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, तथा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को बीएचयू के सदस्यों ने हाइड्रोजन चलित मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।