जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्त तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री सन्त प्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष फुगाना श्री गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज थाना फुगाना पुलिस द्वारा फुगाना चौराहे से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद किये गये। गिरफ्तार संजीव कुमार पुत्र विशम्बर सिंह निवासी गाँव व थाना भौराकलां व अमरपाल पुत्र ब्रहमपाल निवासी गाँव बुडिनाकला थाना तितावी मुजफ्फरनगर को एक तंमचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस व एक तंमचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है थाना फुगाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

*रिपोर्ट । रूखशीद अहमद